STORYMIRROR

Naushaba Suriya

Crime

4  

Naushaba Suriya

Crime

यह दुनिया हैं जनाब..

यह दुनिया हैं जनाब..

1 min
203

यह दुनिया हैं जनाब

सब पर उंगली उठाती, 

सब को हकीकत बताती है

खुद- कमियाँ छुपाकर


सबकी कमीया गिनती यह दुनिया है जनाब

'सफेद कपडे होते हुये दाग दीखाती है,

ये दुनिया है जनाब

काँच सा चमकने केलीये, बिखार कर रख देती है


 खुद के उसूलों से जिवन

की सच्चाई बताती है, 

ख़ुदा के फरिश्तों को सजा सुनाती है

गुनाही की खबर बताती है।।


ऐ दुनिया है जनाब

सबको सताती है।।

बहुत कीचड़ उछालती है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime