STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Inspirational

यह देश है मेरा

यह देश है मेरा

1 min
246

यह पावन धरती है मेरी

गंगा जमुना यहॉं बहती हैं

राम कृष्ण की जन्मभूमि यह 

देवगण भी गाते गीत यहॉं के। 


जब आलस्य प्रमाद ने डेरा डाला

बँध गई दासता की ज़ंजीरों में

ऋषियों की पावन भूमि यह

उद्धार हेतु विकल तड़पती थी। 


भारत मॉं के वीर बॉंकुरे

अपनी जान पर खेल गये

मातृभूमि पर शीश चढ़ाकर 

दासता की बेड़ी तोड़ गये। 


अब सतर्क हो रहना है

सीमा के सजग प्रहरी बनें

बड़ी अनमोल यह स्वतंत्रता है

इसे संजोकर सँभाल रखना है


अपना अपना सब काम करें

देशहित में सर्वस्व दान करें

आपस में भाईचारा बढ़े

फिर यह धरती स्वर्ग बने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational