STORYMIRROR

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Inspirational

4  

DR ARUN KUMAR SHASTRI

Inspirational

ये शिक्षक

ये शिक्षक

1 min
165


शिक्षा के हैं द्वीप जलाते 

अथक परिश्रम पाठ पढ़ाते 

संकल्पों की रोशनी में 

जीवन को मुखरित कर जाते ।।


देव समान छवि है इनकी 

शांत स्वभाव की मति है इनकी 

रोष अखण्डित वैसे तो है 

महिमा मंडन से हैं ये घबराते ।।


शिक्षा के आयाम स्थापित

प्रीत प्रेम के सहज स्थापक 

कर में इनके दण्ड विराजे 

मौका पड़ते ही तशरीफ़ सुजाते ।।


इनसे जिसने मार न खाई

सकल ज़िंदगी व्यर्थ गँवाई

इनके बोल पतासे के जैसे 

फिर भी सबको न मिल पाते ।।


देश विदेश में रण नीति के 

सुघड़ सुघड़ संग्राम सिखाते 

बोल चाल से उलझी पहेली 

बैठ तत्परता से ये सुलझाते ।।


इनको सब कोई याद है करता 

जब जब वो है संकट में पड़ता 

धन्य धन्य ये शिक्षक देवता 

चरणों में हैं हम धोक लगाते ।।


तेरी आरती जो कोई गावे 

वैतरणी के पार हो जावे 

तुम सम कोऊ जन नहीं मिलता 

घोटम घोट कड़वी डाँट पिलाते ।।


शिक्षा के हैं द्वीप जलाते 

अथक परिश्रम पाठ पढ़ाते 

संकल्पों की रोशनी में 

जीवन को मुखरित कर जाते ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational