ये आंखें आईना हैं!
ये आंखें आईना हैं!
ये आंखे आईना हैं
मेरी भूली बिसरी यादों का,
मेरे ख़्वाबों का
मेरे ज़ज़्बातों का,
गमों में डूबी मेरी रातों का
तेरी दी हुई सौगातों का
जब हम भीगे थे उन गिरती बूंदों में
उन छम छम गिरती बरसातों का
आंखों में सपने लिए जब हम जागा करते थे
उन हसीन चांदनी रातों का
एक साथ हमने जो बुने
उन अनगिनत अहसासों का
ये आंखें आईना है
मेरी भूली बिसरी यादों का।

