STORYMIRROR

Arsh अर्श

Romance

4  

Arsh अर्श

Romance

ना मुकम्मल सा एक वादा

ना मुकम्मल सा एक वादा

1 min
543

उलझता हूँ उससे एक माझा सा हूँ मैं

पतंगों सा उड़ता इरादा सा हूँ मैं

ना मुकम्मल सही एक वादा सा हूँ मैं


तुम बारिश सही, एक बादल सा हूँ मैं

तुम बूंद सही, एक सागर सा हूँ मैं

उफनती नदी में लहरों सा हूँ मैं


तेरे संग जागा कई पहरों से हूं मैं

तुझे चाहता कुछ ज्यादा सा हूँ मैं

ना मुकम्मल सही एक वादा सा हूँ मैं


करीब ना सही तुझसे दूर भी नही मैं

तुझे छोड़ दूं इतना मगरूर भी नही मैं

लगा कर गले तुझे बतलाऊंगा मैं

तुझमे बस जाने का इरादा सा हूँ मैं


ना मुकम्मल सही एक वादा सा हूँ मैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance