STORYMIRROR

Renu Singh

Drama

3  

Renu Singh

Drama

यादें कुछ खोई सी

यादें कुछ खोई सी

1 min
327


तपती हुई रेत

कलेजे से हटायी

ठंडी,शीतल,

भीगी हुई

खुशबूदार

वो यादों की डायरी


उसके एक -एक पन्ने

जो हमने-तुमने

मिल कर लिखे थे

जस के तस

तरोताजा


एक रोज़

जब तूने

बगल की क्यारी

के खिले 

देशी सुर्ख गुलाब को

तोड़,पन्ने में दबा दिया था

मुस्करा कर 


देखा था आकाश को

और कहा था-

जब भी देखोगी इसे

याद रहेगी

ये बरगद की छाँव

ये चबूतरा

ये बगल की 


क्यारियाँ

उनमें खिले ये

गुलाब, गुलमेंहदी,

बेला की लटें,

रातरानी की झाड़,

बासन्ती वैजंती की खुशबू

और फिर सब कुछ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama