यादे
यादे
तूम जानते तो हो
जरूरत है तुम्हारी हमे
हर पल याद आती है
कैसे भूल पायेंगे तुम्हे
बैठे हो जाकर दूर
ना होता है तुमसे मिलना
यादो के साथ शूरू किया
अकेलेही हमने चलना
पगपग पे होता है एहसास
तुम होती तो क्या होता
सोच के दिल भर आता है
तुम नही हो है दिल को पता
अब यादोकी गठरी को
संभाल रहे है हम
तुमको याद करके
होती है आखें नम
