कैफ़
कैफ़
एक बार मेरे आंखों में देखो
हमारा प्यार अधूरा रह कर रो रहा है ।
जीवन के जंग में जुआ की तरह हार गई हूं
तेरे प्यार में रहकर सब कुछ खो गई हूं
हमेशा मैं तेरी रहकर होने पर भी,
तुम्हारा हाथों में कठपुतली बनकर
खेलते खेलते थक गई हूं ।
एक बार मेरे आंखों में देखो
हमारा प्यार अधूरा रह कर रो रहा है।
मैं नहीं सोची कि हमारी कहानी भी अधूरी होगी
मैं नहीं सोची कि हमारे जीवन में भी
तूफानों का प्रलय होगा
एक बार मेरे आंखों में देखो
तुम्हारा प्यार अधूरा रह कर रो रहा है ।
याद है ना हमारा प्यार कब पैदा हुआ ।
एक बार याद करो फिर मेरे पास दौड़ कर आओगे
एक बार याद करो मेरे बांहों में समा जाओगे
एक बार मेरे आंखों में देखो।
तुम्हारा प्यार अधूरा रह कर रो रहा है ।

