इतिहास लिख दे
इतिहास लिख दे
काश मेरी शैतानियों पर कोई किताब लिख दे
मेरे बात करने का वो उस किताब में मिजाज लिख दे
मेरी हर बात पर वो हंसी मुस्कुराहट लिख दे
मेरी आदतों पर कोई वो प्यारी मिठास लिख दे
मेरे शब्दों में कोई मेरी पहचान लिख दे
मै रहूं ना रहूं दुनिया में कोई मेरा वो इतिहास लिख दे।
