याद नहीं करना चाहते
याद नहीं करना चाहते
कुछ जगहें बहुत खूबसूरत होती हैं
जहाँ जाने का मन तो करता है
पर जा नहीं सकते
पुरानी यादें जुडी है उस जगह से
उसे फिर याद नहीं करना चाहते।
कुछ चीज़े बहुत कीमती होती हैं
जो प्यार से दिए होते हैं
पर हम उस चीज को दूर रखना पसंद करते हैं
पुरानी यादें जुडी है उन चीज़ो से
उसे फिर याद नहीं करना चाहते।
कुछ लोग बहुत ख़ास होते थे
पर अब वो अजनबी बन गए
अब मिलना नहीं उनसे
यादों को यादें ही रहने दो
उसे फिर याद नहीं करना चाहते।
