STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Romance

2  

Tanha Shayar Hu Yash

Romance

याद में मेरी वो

याद में मेरी वो

1 min
330

याद में मेरी वो आकर बैठ गए है

अभी तक थे मेरे वो तस्सवुर में,

अब खुली आँखों से भी मेरे नैन 

सपने सलोने दिखने लगे है। 


याद में मेरी वो आकर बैठ गए है


लोग दीवाना समझने लगे है मुझको

अभी तक सोचकर मुस्कुराता था

अब आब ऐ चश्म यूँ ही नैनों में 

छलकते हुए आने लगे है। 


याद में मेरी वो आकर बैठ गए है


बेवजह भी हम चिराग बुझाते है।

अभी तक शाम के बहाने थे पास

अब दिन में भी तन्हाई का आलम

अनजाने में हम बनाने लगे है। 

याद में मेरी वो आकर बैठ गए है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance