"वृद्धावस्था"
"वृद्धावस्था"
बुढ़ापा है जीवन का वरदान अनोखा,
बुढ़ापा है जीवन का आह्वान अनोखा.
बुढ़ापा जीवन का सुंदर सरस पाढ़ है,
बुढ़ापे का पाठ बड़ा अद्भुत विराट है.
बुढ़ापे को बड़े प्यार से गले लगाओ,
बुढ़ापे को जीवन का वरदान बनाओ.
जो बुढ़ापे का मन से है स्वागत करता,
तो बुढ़ापा भी उसके खातिर है मरता.
मनबल के आगे तनबल ज़ब झुक जाता है,
तब जीने का ओर मजा ज्यादा आता है..