STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Tragedy

5.0  

Bhawana Raizada

Tragedy

वृद्धावस्था

वृद्धावस्था

1 min
306


पत्थर सी हो गयी

मेरी दुनिया

पड़ी एक कोने में

आते जाते कोई भी

पैरों से यूँ ठोक दे


बारिश सहती

आंधी सहती

हर तूफान का

सामना करती

तपिश में पिघलती

सर्द में ठिठुरती

बंजर भूमि सी

हर दर्द सहती


कैसे भूल गए तुम

आँचल की छाँव को

मेरी ऊँगली पकड़

गिरते उठते दौड़ को

मेरे हाथों का निवाला

अपने ओर मोड़ने को

पाप की छड़ी से

मेरी ओट को

कैसे भूल गए तुम

मेरी मुस्कान से

तुम्हारी

खिलखिलाहट को


हर पल का व्याख्यान

हर पल उत्साह को

अब हो गई बोझिल मैं

बाधा बन गयी तुम्हारे

जीवन की मैं

कैसे भूल गए तुम

हर रात जागी हूं

सिर्फ तुम्हारे लिए

अब हर रात की

परेशानी हूँ मैं


यहां छोड़ दिया

कह कर यह घर है

दुनिया है वृद्धों की

पर मेरा जीवन तो

सिर्फ तुझ से है

हर खुशी हर पल

सिर्फ तुझ से है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy