STORYMIRROR

Prateek Jain

Action Inspirational Others

4  

Prateek Jain

Action Inspirational Others

वो सत्रह थे

वो सत्रह थे

1 min
266

ना मरे नहीं मैं कहता हूं जिंदा हैं वो जानों में
इसके दिल में उसके दिल में अपनों में अनजानों में

माटी में उनको मिलना इसलिए मूंद ली अपनी आंखें
सारी गोली झेल ली खोल अपनी बाहें

बंदूकें तो दिखावटी थीं
गाथा तो थी शौर्य की
जो पढ़ी सुनी है तुमने मैंने
मराठों की कभी मौर्य की

वो समझे वो जीत गए मार माटी के पूतों को
माटी में मिलने का सुख कौन समझाए उन कपूतों को

लिपटा तीन रंग में तन उनका जो बात बड़े है शान की
छुपने से मरना अच्छा आखिर बात थी अभिमान की

तुमने उनको मारा क्योंकि तुम्हारी कौम के लिए वो खतरा थे
वो सत्रह थे वो सत्रह थे

- प्रतीक


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action