STORYMIRROR

Jepin Tank

Tragedy Inspirational

4  

Jepin Tank

Tragedy Inspirational

वो कभी नहीं आनेवाले हैं

वो कभी नहीं आनेवाले हैं

2 mins
313

वो कभी नहीं आनेवाले हैं

मेरी प्यारी बहना

वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


पता है उनसे तुम्हारा पुराना वास्ता है

पर मेरी प्यारी बहेना

वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


पता है अब माता-पिता बोलनेवाला कोई नहीं बचा

पर मेरी प्यारी बहना

वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


अब तुम्हारी छोटी-छोटी जिद पूरी करनेवाला कोई नहीं बचा

पर वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


अगर कभी रात को सहम जाओ

तो खुद ही खुदको संभाल लेना

क्यूंकि तुम्हें संभालने वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


कभी भूख लगे तो खुद ही खाना खा लेना

क्यूंकि तुमने खाना खाया कि नहीं

पूछने वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


अब तो तुम्हे ही सबका ध्यान रखना है

क्यूंकि तुम्हारा हालचाल पूछने

वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


बहुत सारे दरिंदे घूम रहे होंगे बाजार में

जो तुम्हें गिराने की पूरी कोशिश करेंगे

अब तुम्हें ही उनको मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा

क्यूंकि उनको मुंहतोड़ जवाब देने वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


मैं बस इतना कहूंगा जिंदगी से कभी हार हारना मत

क्यूंकि तुम्हें दिलासा देने वो कभी नहीं आनेवाले हैं


जिंदगी में कभी हताश मत होना और हताश हो तो रोना मत

क्यूंकि तुम्हारे आंसू पोंछने वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं


अभी तो हमें जिंदगी की बहुत सारी लड़ाईयां लड़नी है

कुछ साथ में तो कुछ अकेले ही लड़नी है

पर सच बात यही है कि वो कभी भी नहीं आनेवाले है


माँ-बाप को खोने का दर्द मैं बेहतर समझ सकता हूं

पर जो भी हो, सच तो यही है कि

वो कभी भी नहीं आनेवाले हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy