वो और मैं❣️
वो और मैं❣️
याद है मुझे वो बारिश का दिन
हमारी पहली बारिश,
कैसे तुमने मुझे उस बारिश से बचाया था
कि कही मैं बीमार ना हो जाऊं,
तुम खुद भीग रहे थे मगर मुझे उस बारिश से बचा रहे थे
याद है मुझे वो बारिश का दिन
कैसे मैंने बारिश में भीगने की जिद्द की थी
और तुमने अपनी बड़ी बड़ी आँखों से मुझे हड़काया था,
याद है मुझे वो बारिश का दिन
जब पहली बार कड़कती बिजलियों से डरकर
मैं तुम्हारे सीने से लिपट गयी थी बिन बहाने के
याद है मुझे वो पहली बारिश का दिन
जिसने हमें पहली बार नज़दीक लाया था !
हाँ सब याद है मुझे !

