वजूद
वजूद
ना घर चाहिए, ना संसार चाहिए
मुझको तो मेरा वजूद चाहिए
ना हक चाहिए, ना अधिकार चाहिए
मुझको तो मेरा वजूद चाहिए
ना प्यार चाहिए, ना नफरत चाहिए
मुझको तो मेरा वजूद चाहिए
मिले तो हार ही सही, जीत का संघर्ष चाहिए
नाम नही, गुमनाम ही सही
बस मुझको तो मेरा वजूद चाहिए
मुझको मेरा वजूद चाहिए।