STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

विश्वास बनाए रखें

विश्वास बनाए रखें

1 min
258

गलतफहमी के हो करके शिकार,

खो देते हैं विश्वास और अपनों का प्यार।

समय होता है बड़ा ही बलवान,

गलतफहमी से बचें रहें और सदा ही सावधान ।


विश्वास इस जगत में,

बड़ा मुश्किल से पैदा होता।

सद्गुण है यह इससे तो,

कुछ भी न करें समझौता।

विश्वास तो है रक्षक सम्मान का,

खोने का सीधा मतलब है अपमान।


गलतफहमी के हो करके शिकार,

खो देते हैं विश्वास और अपनों का प्यार।

समय होता है बड़ा ही बलवान,

गलतफहमी से बचें रहें और सदा ही सावधान ।


धन दौलत अगर खोती है,

फिर से अर्जित वह की जा सकेगी।

भौतिक जगत की चीजें,

जीवन में आती और जाती रहेंगी।

अमूर्त चीज के खोने से,

हो सकता है अपूर्णीय नुकसान।


गलतफहमी के हो करके शिकार,

खो देते हैं विश्वास और अपनों का प्यार।

समय होता है बड़ा ही बलवान,

गलतफहमी से बचें रहें और सदा ही सावधान ।


जीवन नहीं है शूटिंग,

दृश्य फिर से न लिया जा सकेगा। 

"अन डू" कमांड होती नहीं है जीवन में,

किया "बिन किया" फिर न किया जा सकेगा।

रखें पूरी सदा ही तैयारी,

वरना हो सकता है जीवन में,बड़ा ही नुकसान।


गलतफहमी के हो करके शिकार,

खो देते हैं विश्वास और अपनों का प्यार।

समय होता है बड़ा ही बलवान,

गलतफहमी से बचें रहें और सदा ही सावधान ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational