STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

विनाश का अट्टहास

विनाश का अट्टहास

1 min
210

जहाँ कहीं बुद्धि विवेक

का मद्धिम पड़े प्रकाश

वहाँ अवश्य हुआ करता

है विनाश का अट्टहास

दैव व्यवस्था का जब कहीं

मनु करने लगता तिरस्कार

वहाँ यकायक प्रकृति स्वयं

मचाने लगती है हाहाकार

विधि ने रचकर विधान दिया

जीयो औ जीने देने का संदेश

जो भी करे इसमें अतिक्रमण

वो न्यौते विनाश और क्लेश

सुमति बनाती रहती जीवन में

सफलताओं के अनेक सोपान 

कुमति सदा दिया करती विविध

विनाशकारी कर्मों में अवदान

प्रभु में रखकर आस्था मांगिए

सदा विवेक का ही वरदान

तभी सचमुच में हो सकेगा खुद

आप और जगत का कल्याण



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy