विज्ञान के चमत्कार
विज्ञान के चमत्कार
कल्पना में भी सोचा नहीं था
पैदल चल रहे हैं अभी
हवा में उड़ना हो सकेगा
यह है विज्ञान के चमत्कार !
कबूतर संदेश ले जाते थे
आज मोबाइल पर मैसेज है,
अंतरिक्ष में जाकर यहाँ
खोज हो रही दूसरी दुनिया का !
इंसान बदल रहा है
आविष्कार हो रहे हैं नित,
कुछ भी असंभव नहीं है
यह विज्ञान कह रहा है !
कृषि क्षेत्र में हुआ विकास
फसल उन्नत हुई है,
घंटों का काम अब तो
मिनटों में हो रहा है !
कृत्रिम बारिश हो रही है
हवा से जल बन रहा है,
आखिर विज्ञान है सपना
सब कुछ हो रहा है !
बड़ा कंप्यूटर बैग में
हर स्क्रीन टचेबल,
यह विज्ञान है आखिर
चमत्कार है संभव !
