वह कौन??
वह कौन??


क्या भूल गया
क्या याद रहा ?
इसकी चिंता
उसका संताप
मेरी राहों का
दीपक कौन ?
मेरी साँसों में
किसका ताप ?
मेरी विस्मृति की
सरिता में
कल-कल-सा
कौन बहा जाता ?
मेरे मेघों में
तड़ित बना, वह कौन -
जो राग विह्वल गाता ?
जीवन भर देता काँटों में
फूलों में मधु के मादक रंग
सुख-दुःख के युग
हों क्षण में शेष
कैसी माया,
वह कौन मलंग ?
वह कौन विकल
बुदबुद जल-सा
वह कौन सुनहली
रश्मि किरण ?
वह कौन निशा का
एक समर्पण ?
वह कौन उषा की
मूक फिरन ?