वह! जिसका पेट ,
भरा हो
ठसाठस, लबालब
तय है कि उसकी सूजन
इंच दर इंच कम करने
वह लगा पाता है
महँगे, चमचमाते
जिमखानों की
बेहिसाब प्रदक्षिणा
कर पाता है नए
वैज्ञानिक अनुसंधान
कि ठसाठस, लबालब भरे
उदर पर जमी चर्बी की
जिद्दी परतों को कम करना
उतना ही सहज है
जितना कि उसे सहेज कर
धरना और किसी पहचानी
घोषणा हेतु गाहे-बगाहे
उसे सहलाते भी रहना
कठिन है उसके चरित्र का
सही-सही आकलन कर पाना
हिमालय के उत्तंग शिखर
18px;">अपनी कंदराओं में कब