STORYMIRROR

Devendraa Kumar mishra

Comedy

4  

Devendraa Kumar mishra

Comedy

वैवाहिक विज्ञापन

वैवाहिक विज्ञापन

1 min
376

आजकल के ये वैवाहिक विज्ञापन

व्यावसायिक से लगते हैं 

और कभी कभी तो ऐसे लगते हैं 

मानो पुलिस की भर्ती हो रही है 

ये न शराफत मांगते हैं न ही नेक नियति मांगते हैं 

बस नौकरी वाला लड़का और दहेज़ वाली लड़की मांगते हैं 

जैसे शादी लड़के, लड़की की नहीं 

दहेज़ और नौकरी की हो रही है 

प्रस्तुत हैं ऐसे ही एक दो विज्ञापन 

आवश्यकता है एक ऐसी वधु की जो गेजुएट हो 

जिसके पास मारुति या फिएट हो 

दहेज दायक हो, भले ही नालायक हो 

दूसरा विज्ञापन 

आवश्यकता है एक पढे लिखे वर की 

डॉक्टर, इंजीनियर या गवर्नमेंट स्कूल के सर की 

कद पांच फुट सात इंच हो 

लड़का अंधा, बहरा या लंगड़ा न हो 

शरीर भी तगड़ा हो 

उम्र पच्चीस से कम न ज्यादा हो 

जिसका मरने का इरादा हो 

मतलब शादी का इरादा हो 

बेड़ा गर्क करें 

मतलब शीघ्र संपर्क करें. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy