वैलेंटाइन
वैलेंटाइन
कल हम मिलेंगे
दिल की बातें करेंगे
तुम मेरी बातों को समझना
हम दोनों साथ रहेंगे
मैं कल सब बतला दूँगा
अपनी भावनाएं समझा दूँगा
तुम भी मुझे समझना
मेरे प्यार को महसूस करना
तुम हाँ कर देना मेरा दिन
बन जायेगा
वैलेंटाइन के दिन ख़्वाब
सच हो जायेगा
तुम मेरी बन जाना
मैं तुम्हारा बन जाऊँगा
ज़िन्दगी भर का रिश्ता बन
जायेगा
हम दोनों का वैलेंटाइन
मन जायेगा।

