STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Romance

4  

Shubham Pandey gagan

Romance

जीना चाहता हूँ

जीना चाहता हूँ

1 min
249

मैं तुमसे कुछ बताना चाहता हूँ

सब सच सच सुनाना चाहता हूँ

अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि

मेरी ज़िंदगी मे सबसे अच्छा काम क्या

मैं उनसे कहना चाहता

मैंने तुम्हें पाया है

और शायद जिस दिन तुम मेरे हुए

वो दिन सबसे खूबसूरत था और तब से

तुम मेरे दिल से पूरी आत्मा में घर कर गए

और यक़ीनन मैं तुममे जीना चाहता हूँ।


दिन,रात,हर मौसम में

उम्र के हर पड़ाव को मैं

तुम्हारे हाथ थामकर पार करना चाहता

हमेशा तुम्हारी आँखों में डूबकर

तुम्हारी तारीफें करना चाहता

तुम्हारे कोपलों को चूमना चाहता

तुम्हारा हाथ अपने हाथों में लेकर जीना चाहता।


कई बार मुझे गुमां हो जाता कि

मेरे पास सबसे अनमोल तोहफा है

और मैं कई बार डर जाता कहीं मैं इसे खो न दूं

मगर मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता

मैं चाहता हूँ कि उम्र के अंतिम छोर पर

तुम मेरे हाथ में हाथ लेकर खड़े रहो

और जीवन की हर दहलीज पर साथ दो।


मैं हमेशा तुम्हारी प्रशंसा करने से पीछे नहीं रहता

तुम्हें अपने से बेहतर कहने में सकुचाता नहीं

तुम्हें मैं श्रेष्ठ समझता

और हक़ीक़त भी है तुम श्रेष्ठ हो

मैं हमेशा तुम्हारी इज़्ज़त और मर्यादा को अपना समझता

मैं हमेशा तुम्हें सबसे अच्छा समझता

मैं तुम्हें प्रेमिका नहीं अपनी पत्नी बनाना चाहता

क्योंकि तुम मेरी हो और हमेशा मेरी रहना।


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance