नया साल
नया साल
नई आशाओं नई उमंगों के संग
नई ख़ुशियाँ नए विचारों के संग
सबको बनाने खुशहाल देखो
आया नया साल देखो
आया नया साल देखो।
आज लगता है सूरज भी नया लगे
हर जगह सर्द में भी तपन लगे
हर्ष उल्लास के इस भीड़ में
आज गम दुःख सब भाग खड़े
करो दुआ सब रब से अपने
पूरे हो जाएं सबके सपने
साथ रहे सब जो भी है अपने
सब जगह फैली आज एक आस देखो
आया नया साल देखो
आया नया साल देखो ।।
