माँ
माँ
1 min
357
कई दफा जब
मैं घण्टों बैठ कर
मोबाइल में उंगलियां
फिराता रहता और तब मां कहती
रख दे फ़ोन थक गया होगा,
उसे भी आराम चाहिए ।।
मैं सोचता हूँ कि
कैसे समझाऊँ
माँ ये मशीन है, आराम नहीं करती
मगर माँ तो माँ है
उसकी नज़र में सबको आराम चाहिए
सिवाय उसके
जो हमेशा बस काम करती बिना रुके।
