STORYMIRROR

Shubham Pandey gagan

Others Children

2  

Shubham Pandey gagan

Others Children

माँ

माँ

1 min
357

कई दफा जब

मैं घण्टों बैठ कर

मोबाइल में उंगलियां

फिराता रहता और तब मां कहती

रख दे फ़ोन थक गया होगा,

उसे भी आराम चाहिए ।।

मैं सोचता हूँ कि

कैसे समझाऊँ 

माँ ये मशीन है, आराम नहीं करती

मगर माँ तो माँ है

उसकी नज़र में सबको आराम चाहिए

सिवाय उसके

जो हमेशा बस काम करती बिना रुके।


Rate this content
Log in