वैज्ञानिक यंत्र
वैज्ञानिक यंत्र
विज्ञान ने असर दिखाया
मानव को कर्मकार बनाया
मानव ने फिर ज्ञान लगाया
विज्ञान से सब बतलाया
यंत्र आदि निर्माण में आया
फिर मानव ने स्थान पाया
उसको ज़रा-सा आनंद आया
उसने फिर भी रंग दिखलाया
अपनी शिक्षा का प्रमाण दिलाया
मोबाइल फोन का आविष्कार दिखाया
जिसने मानव को अन्यत्र बनाया
मानव विदेश से भी वार्तालाप कर पाया
स्वदेश में भी संंबंध स्थापित हो पाया
मानव कर्म को आसान बनाया
उसको भी परमानन्द दिलाया
और मानव को इसने अधीन बनायाा
अब मानव का संपूर्ण समय
जागीर है इसकी
और उसकी अधीरता
शक्ति है इसकी।
