वादा
वादा


भुलाने की कोशिश में और याद आए
हटते नहीं हैं दिल से तेरी यादों के साए
मेहमाँ हैं साँसें बस कुछ ही दिनों की
रूकते नहीं हैं आँसू इन्हे अब समझाए।
वादा जो निभाए तू मुझ तक आने का
चंद साँसों की मोहलत मांग लूँ मैं मौत से
बढ़ते ही आ रहे हैं यादों के ये साए।
भुलाने की कोशिश में और याद आए।