कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
कुछ लोग
ऐसे भी होते हैं कि
जिनकी शक्ल देखने का और
उनका स्वागत करने का
मन नहीं करता ,
जीवन भर जो
उनसे अनुभव मिले
होते हैं,
वह बहुत ही दर्दनाक
कड़वे
शर्मनाक
वीभत्स और
दिल तोड़ने वाले
होते हैं ,
उन्होंने कभी भी
कोई अच्छा और नेक काम
आपके लिए नहीं
किया होता,
वह हमेशा
आपकी जड़े काटते हैं
आपके अच्छे व्यवहार का
उनपर कोई असर नहीं होता
वह कभी भी आपके
शुभचिंतक नहीं होते
हमेशा मन में
दुर्भावना ही
पाले रखते हैं
एक उम्र का पड़ाव फिर
ऐसा भी आता है
जीवन में कि
कमजोर शरीर
बीमार दिल और
बुझी हुई आत्मा अब
उनके और सितम सहने के
लायक नहीं बचते।
