STORYMIRROR

Yukti Nagpal

Tragedy

4  

Yukti Nagpal

Tragedy

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

1 min
185

देश पर जो संकट आया

 डट कर उसका सामना करेंगे 

"कोरोना वायरस " जैसी बिमारी का 

मिलकर हम सब मुकाबला करेंगे !! 


हँसती खेलती ज़िंदगियाँ 

तबाह कर दी इसने 

मौत के बढ़ते आंकड़ों के साथ 

पुरे देश को हिला कर रख दिया इसने !!


जो कहते हैं कभी भगवान को नहीं देखा 

जाकर अस्पतालों में हो आना 

अपनी ज़िंदगी की परवाह किए बिना 

दिन रात काम में लगे 

उन् डॉक्टर्स के सामने हाथ तुम जोड़ आना !!


दिक्कत है मास्क लगाने में 

तो मत लगाइये 

कल के आँकड़ों में गिनती आपकी भी होगी 

फिर अखबार के हर पन्ने पर 

तबाही के मंज़र की तस्वीरें होंगी !


मर रहा यहाँ हर तीसरा इंसान 

लाखों लोग रोज़ जान गवां रहे 

अस्पतालों में जगह नहीं 

कई मासूम सड़कों पर ही दम तोड़ रहे !! 


खाने को कुछ नहीं 

साँसों की भी किल्लत होने लगी 

हज़ारो घर रोज़ उजड़ रहे 

जब अपनों की ज़रूरत सबसे ज़्यादा 

तब अपने भी मुँह फेर रहे !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy