एक तरफ़ा प्यार
एक तरफ़ा प्यार
तुमसे दूर होकर
कुछ इस कदर बिखर गए
लाख कोशिशें की
पर आज भी ज़ख्म भरे नहीं गए !
ढूंढ लिया नया हमसफ़र तुमने
क्या एक बार मेरी याद न आई
क्या कमी थी मेरे प्यार में
कि मेरी छोड़ो साथ बिताए लम्हों की याद न आई !!
मुझसे खूबसूरत होगी
पर प्यार न करेगी मेरे जैसा
लाख बार साथ हंसेगी
पर साथ न रोएगी मेरे जैसा !!
देखते ही देखते दोनों के
अलग रास्ते हो गए
तुमसे दूर होकर
हम खुद से दूर हो गए !!

