STORYMIRROR

Neha Tripathi

Romance

4  

Neha Tripathi

Romance

उसके प्यार का अंदाज पुराना था

उसके प्यार का अंदाज पुराना था

2 mins
314

हमारे रिश्ते की अलग कहानी है 

यह बात भी 7 वर्ष पुरानी है।

सोशल मीडिया से शुरू हुईं हमारी दास्तां कुछ पुरानी है

रिश्ता शुरू हुआ था कुछ यूं तकरार के साथ

बन बैठा दीवाना वो पहले मजाक के बाद


बात बात पर तकरार मैं करती थी

मनाने पर उसके मान जाती 

क्योंकि उसे हमेशा खोने से ही मैं डरती थी


उसके ख्यालों में खोई रहती थी

बिना बात परेशान करती थी

याद है मुझे उसने मुझे पहली बार जब प्यार से बुलाया था

बिल्ली बोल कर मुझे उसने बहुत चिढ़ाया था


हमेशा मिले हम सिर्फ ख्यालों में थे

रहते जो वो दूसरे शहर के गलियारों में थे

बिना देखे जो उन्होंने प्यार करना सिखाया था

इस लिए तो यह प्यार कभी खत्म न हो पाया था


रहता मुझे उससे मिलने का इंतजार था

बहुत है व्यस्त एक मेरा यार था

बिजी हूँ बिजी हूँ हमेशा बतलाया था

4 साल बाद मिलने मुझे वो दिल्ली फ्लाइट से आया था


देख कर उसे एक अजीब सा डर मन को सता रहा था

होंठों पर खुशी और चेहरे पर प्यार का उसका रंग लालिमा फैला रहा था

चार साल में वह पहली जो मुलाकात थी


मिल कर उससे सिर्फ यह जाना था

बिना देखे प्यार करने का उसका अंदाज एक दम निराला था।

रिश्ता आज भी हमारा बहुत खास है

है तू अपने अब अपने जिम्मेदारी में व्यस्त यह मैं भी जानती हूँ

खफा इस समय से हर बार हूं

जिसके वजह से आज मैं न तेरे पास हूँ

फिर भी तू ही सिर्फ मेरी जान है

भुला न सकूँ तू मेरा पहला पहला प्यार है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance