STORYMIRROR

Neha Tripathi

Others

4  

Neha Tripathi

Others

क्या मैं बहु से बेटी बन पाऊंगी

क्या मैं बहु से बेटी बन पाऊंगी

1 min
402


आज मैं बेटी से बहू बनने तक का सफर निभाऊंगी

सोहल श्रृंगार कर सुसारल को जाउंगी

पिता के सर का ताज हूं

अब ससुराल का मान कहलाऊंगी

पिता से थी मेरी पहचान

अब पति के उपनाम को अपनी पहचान बताउंगी

माँ की रही हूं हमेशा लाडली

क्या सास के साथ मेल जोल बढा पाउंगी

क्या सास से माँ का प्यार पाउंगी

क्या में बहु से एक बार फिर बेटी बन पाउंगी?

भाई से हमेशा थी में लड़ती

ससुराल में भाई सा देवर पाउंगी

बहन से प्यारी ननद 

मै ससुराल में पाउंगी

करेगे हमेशा बाते

अपनी सहेली उसे मै बनाउंगी

रहेंगे हमेशा साथ 

हमेशा प्यार जताउंगी

अपनाउंगी मै उन्हें

क्या ससुराल में मैं बहु से बेटी बन पाउंगी

रहूंगी सभी के साथ मैं

न मै अकेले पिया के साथ घर अपना बसाउंगी

जब बनी हु में घर की बहू

तो कैसे मैं अपनी जिम्मेदारी नही निभाऊंगी

ससुराल पक्ष में मैं कभी माता-पिता को न लाऊंगी

कन्यादान के समय माता-पिता का हाथ छोड़

अपने सास-ससुर को ही माता पिता बनाउंगी

फिर भी क्या मैं

बहु से बेटी बन पाउंगी

देखा है मैंने बेटियों को न अपनी जिम्मेदारी बहु बन कर निभाती है

लेती है साथ फेरे 

कुछ दिनों में सब से दूर हो जाती है

ऐसे में कभी न कर पाउंगी

ली है मैंने जिम्मेदारी

जिम्मेदारी पूरी कर के दिखाउंगी

करूँगी सेवा सास ससुर की

उनकी एक बार फिर से बेटी बन जाउंगी

होंगे दो दो माता पिता

में सबसे खुशखुशनसीब कहलाऊंगी।

       

     


Rate this content
Log in