आसान नही होता
आसान नही होता
यूँ आसान नहीं होता
तेरे करीब आना
तुझसे कभी डरना
कभी तुझसे ही शर्माना
कभी नजरें चुराना
कभी देख तुझे यूँ मुस्कुराना
आसान नहीं होता......
हो तुम अनजाने
लग रहे हो दिल चुराने
कभी पास आते हो
धड़कने बढ़ाते हो
देख मुझे तुम भी
मुस्कुराते हो।

