STORYMIRROR

Neha Tripathi

Inspirational

4  

Neha Tripathi

Inspirational

कहानी हिंदुस्तान की

कहानी हिंदुस्तान की

1 min
214

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं 

कहानी हिंदुस्तान की

यह धरती है वीरों के बिलदान की

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं.......


बिना डरे जो बढ़ चले 

वही भारत के वीर जवान है

ना देखे सर्दी-गर्मी

ना देखे घर परिवार है

तभी तो देखो आज हमारा

भारत यह आजाद है

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं 

कहानी हिंदुस्तान की.....


खूब लड़ी लड़ाई थी

फिर भी न हार मानी थी

सर पर कफ़न बांध 

वह उतरे थे मैदान में

तभी आज हमारा भारत 

चमकता आसमान में

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं 

कहानी हिंदुस्तान की......


पूरब में खड़ा हिमालय देखो सीना तान के

दक्षिण में देखो धारा बहती है शान से

क्यों न इस धरती को हम भी प्यार करे दिल-जान से

आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं

कहानी हिंदुस्तान की....


देशभक्ति का दीप जला कर 

क्यों न देशभक्त हम भी बन जाएं

भारत माता के लिए हम भी 

क्यों न कुछ कर के दिखलाएं


आओ बच्चों तुम्हे सुनाऊं

कहानी हिंदुस्तान की

यह धरती है वीरों के बलिदान की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational