STORYMIRROR

Sangeeta Pathak

Tragedy

4  

Sangeeta Pathak

Tragedy

उसका बचपन

उसका बचपन

1 min
383

कंधे में गठरी के बोझ को

उठाये कचरे के ढेर में वह

जिंदगी की तलाश करता है।

सड़क पर आती जाती गाड़ियों 

में सजे धजे बच्चों को हसरत

भरी नजरों से देखा करता है।

माँ की बीमारी और पिता 

के व्यसन ने डाल दी है उसके

पैरों में मजबूरी की बेड़ियाँ।

तिल तिलक र मर रहा है

उसका बचपन।

वह भी हमजोली बच्चों के बीच

खेलना चाहता है।

वह भी उनके संग

कंधे में बैग लटकाये

स्कूल जाना चाहता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy