कुछ बीज धरा पर बो दो
कुछ बीज धरा पर बो दो
हे मनुज ! पेड़ काट कर
कल जो गलती तुमने की थी।
अभी भी वक्त है
कुछ बीज धरा पर बो दो।
नई पौध धरती पर लगाओ।
नई पौध उगा कर गलतियाँ सुधार लो।
अवश्य ही बीज अंकुरित होकर
कल पेड़ बनेगा।
पंछी नीड़ का निर्माण करेंगे।
तुम्हारे बच्चे पेड़ की छाया तले
विश्राम करेंगे।
