STORYMIRROR

Sangeeta Pathak

Others

3  

Sangeeta Pathak

Others

अद्भुत दर्शन

अद्भुत दर्शन

1 min
205

चित्रोत्पला के पावन तट पर

अपनी सिंदूरी किरणों को समेटता सूरज

क्षितिज के ढलान में जाकर छिप गया ...


गोधूलि बेला में घर लौटती गायों

के गले की रुनझुन घंटियाँ बज उठी.....

रुद्रेश्वर महादेव का अद्भुत श्रृंगार

देख भक्त हुये भाव विभोर.....

बड़ी तन्मयता से वह पुजारी सांध्य बेला में आता है

भोले बाबा को रंगबिरंगे फूलों से सजाता है.....

गूँज रहा आरती की घंटियाें का अद्भुत नाद

बाबा के कई भोले निष्काम भक्त रोज यहाँ आते हैं ....

उनके दर्शन पाकर वे राग द्वेष सब कुछ

भूल जाते हैं।



Rate this content
Log in