उसे मेरा एहसास बना दे
उसे मेरा एहसास बना दे
नजरें से घायल करती हो तुम
पलकों से से बातें करती हो तुम
चलती हो जब तेरी पायल हमें बुलाती है
हस्ती हो जब तेरी हंसी आंखों में बस जाती है
जहां भी तेरे कदम चले हमारे कदम पीछा करते हैं
देखूं तुझे अचानक दिल मेरा धड़कता दनादन
कहता हूं भगवान से प्रार्थना सुन लो मेरी
आचरण में ला दे तुझे हमेशा के लिए मेरे
प्रार्थना की प्रार्थना से भी बड़ी प्रार्थना है तू
तू मिली तो सार्थक बन जाऊंगा
तू ना मिली तो बिना अर्थ के ही मर जाऊंगा
सोचता हूं जब चलूंगा तेरे साथ क्या होगा
जमीन हिलने लगे आसमान छोटा हो जाए
सफर खत्म ही ना हो हम चलते जाए
सात जन्म काफी नहीं है बिताने के लिए तेरे साथ
100 जन्म मांग रहा हूं मुझे जीना है तेरे साथ
हे भगवान देना है तो उसी को नसीब बनाके दे
वरना उसके बिना बदनसीब ही बना दे
वह नहीं तो गम की बारात है
वह साथ हैं तो खुशी की रात है
एक ऐसी बरसात बना दे
हम दोनों की मुलाकात करवा दे
जन्म जन्मों का साथ लिख दे
हम दोनों को अहसास बना दे
ईश्वर मेरे लिए इतना करवा दे।

