STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Abstract

4  

Kavita Sharrma

Abstract

उफ़्फ ये हाल...

उफ़्फ ये हाल...

1 min
269

अकल्पनीय सी स्थिति से सब रूबरू हुए

कोरोना के खौफ से हरे सहमे हुए

अपरिचित से थे क्या हो गया

रिश्तों की डोर में फासला आ गया


कैसे मिलें उनसे दूर ही रहो

बस फोन पर दिल की गुफ्तगू करो

अभी तो चढ़ा था प्यार परवान

इस महामारी ने आफत में डाली जान


मासूम बच्चों पर न पूछो क्या गुज़री

खेलने की सारी योजनाएं ठप्प पड़ गई

स्कूल भी तो सारे इस कोरोना ने बंद करा दिए

आॕनलाइन कक्षाओं में कुछ समझ न आए


टीचर दिखाई दे तो नेटवर्क चला जाए

कभी कभी आवाज ही गायब हो जाए

शुक्र है भगवान ने प्रार्थना सबकी सुन ली

जिंदगी दोबारा पटरी को ओर बढ़ रही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract