उम्र क्या है!
उम्र क्या है!
ना करो
इस बेमतलब दुनिया में
तुम उम्र का लिहाज
ना पहनो
इस बे ढंग दुनिया में
कोई शर्म का लिबास
गुज़र जाएगी जिंदगी
शर्म के लिबास और
उम्र के लिहाज में
छोड़ कर
सारे शर्म और लिहाज,
बस चलते चलो बेफ़िक्र हो के आज...।।
