उम्मीद
उम्मीद


प्यार में सबसे बड़ी चीज़ होती है उम्मीद
उम्मीद इस बात की एक दिन तुम भी
मुझसे बेइंतेहा प्यार करोगी
उम्मीद इस बात की एक दिन
सिर्फ मेरी बन जाओगी
उम्मीद इस बात की एक दिन
तुम्हारी दुःख और
तकलीफें बस मेरे नाम होंगे
उम्मीद इस बात की मेरा आने वाला
हर लम्हा तुम्हारे साथ खुशनुमा होगा
उम्मीद इस बात की तुम सदा
यूँ ही मुस्कुराती रहोगी
उम्मीद इस बात की तुम
सारे बंधनों से हमेशा आज़ाद रहोगी
उम्मीद इस बात की
हर पल ये साथ यूँ ही बना रहेगा
उम्मीद इस बात की हमेशा भरोसा बना रहेगा
हम दोनों का एक दूसरे पर
उम्मीद बस इस बात की
हम एक दूसरे को हर रोज़ और बेहतर जानते रहेंगे