STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Action Inspirational

3  

Madhu Vashishta

Action Inspirational

उम्मीद कायम रखना

उम्मीद कायम रखना

1 min
9

उम्मीद कायम रखना 

कर्तव्य पथ पर डटना।

हार भी जाओ तो हार मानो ना गिर कर फिर से उठना।

उम्मीद कायम रखना। 

लक्ष्य पर रखना नजर और सधे कदमों से चलना।

आज नहीं तो कल पाओगे लक्ष्य,

विश्वास मन में रखना।

परिस्थितियों भले ही करे विचलित, 

परंतु मजबूत रखना अपना चित्त,

आगे ही आगे बढ़ना। 

विश्वास खुद पर रखना।

मेहनत से घबराना कैसा,

आलस्य कभी ना करना। 

परमात्मा से करना प्रार्थना और उम्मीद कायम रखना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action