STORYMIRROR

Ajay Topwar

Inspirational Children

3  

Ajay Topwar

Inspirational Children

उड़ने दो!

उड़ने दो!

1 min
128

मेरे सपने भी बड़े हैं तुम लोगों की तरह ही,

इसलिए मैं भी पढ़ना चाहती हूं तुम लोगों की तरह ही,

सवाल मत करना कि मैं एक लड़की हूं!

मेरी नज़र व नजरिये को झांककर देखो,

मेरे हौसले, जब्ब़े, दुनिया को फतह करने की चाहत

दबे हैं मेरे अंदर बस तुम लोगों की तरह ही।

ऊंचाइयों को छूना सिर्फ पंछियों की किस्मत नहीं है!

मुझे भी खुले आसमान में उड़ने तो दो!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational