STORYMIRROR

Shipra Verma

Abstract

4  

Shipra Verma

Abstract

तूफान

तूफान

1 min
213

तूफान उठा है बाहर एक ज़ोर से

मन की बिजलियाँ रह रह चमके

ज्ञान पिपासा लिए अधर पर बोलो मैं

कितना, कबतक रहूँ खुद को समेटें? 


खुल गए मेरे केश पवन संग लहराएँ

आँधियाँ भूली बिसरी बातें ले आयी

तूफान हृदय में अब भी ज्वलंत उठें हैं

बरसों बीतें पीड़ा ही, कम न हो पायी.


इन पन्नों पे ये कथा लिखूँ मैं शान से

युग -युग चौकेंगा मेरे शब्दों के तूफान से

काले बादल सब घबरा कर देंगे रास्ता

कौंध जायेंगी बिजलियाँ जब अरमान से ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract