तू याद सभी को आए
तू याद सभी को आए


कल की क्यों करे चिन्ता, आज का जश्न मना ले
गीत कोई आनन्द का, तूँ आज के दिन ही गा ले
अगले पल का नहीं भरोसा, देख सकेंगे या नहीं
कल की बात सोचते हुए, तन छूट न जाए कहीं
कल पर कुछ न छोड़, कर ले आज जो है करना
पड़ न जाए कहीं तुझको, अगले पल ही मरना
ऐसा काम करना जिसे, देख खुदा खुश हो जाये
जग से जाने के बाद भी, तू याद सभी को आए!