तुम्हारी कमी नहीं रहेगी..!
तुम्हारी कमी नहीं रहेगी..!
सुना है..
आज अक्षय तृतीया है
यह भी सुना है
आज जो भी लोगे ने
उसकी कमी कभी नहीं रहेगी
जो मिलेगा वो हमेशा भरा पूरा रहेगा..!
क्षय नहीं होगा उसका..!
अगर ऐसा है तो
हम अपने प्रीत को अक्षय करते हैं..!
चलो आज हम मिलते है
तुम धर जाना मुझमें ख़ुद को पूरा का पूरा
फिर लौट जाना उसके साथ के लिए..!
और फिर...
तुम्हारी कमी नहीं रहेगी
और तुम ...!

