तुम्हारे लिये
तुम्हारे लिये
तुम्हारे लिये
लो आज दिन भी बोल उठा
सौंदर्य! तुम्हारे होने से भर उठा
तुम्हारे बोध से संतृप्त हो उठा
तुम्हारे होने से और बदल उठा बोल में।
कितना दिलचस्प है आज
आज का सब कुछ कि
दिन घबरा रहा है अपने न गुजरने से
सोच रहा है क्या कहेगा जमाना
जमाना मेरे इस ठहराव को
सदियों से उसकी धारणा रही है
मेरे चलते रहने की और
मैं बेबस सा ठहर गया हूँ
एक अजनवी के सौंदर्य में।
क्या कहेगा जमाना मेरी ही इस आसक्ति को
कि किसी के लिये ठहर गया हूँ मैं
और मजा तो इस ठहराव में भी है
चलते रहने का, चलते रहने सा।
सुधि बुद्धि खो बैठा है समय
तुम्हारे सौन्दर्य से अभिभूत हो
सोच रहा है मैं कैसे ठहर सकता हूँ
शायद मेरी कामना ठहरी हुयी है
ठहरना भी चाहिये यहीं इसी सौंदर्य में
चलते रहने सा आनन्द लेते हुये।