तुम्हारा मेरा
तुम्हारा मेरा


एक हँसी तुम्हारी एक हँसी मेरी,
गुंजित हुआ संसार सारा।
एक बोल तुम्हारे एक बोल मेरे,
बन गई कहानी सारी।
एक नज़र तुम्हारी एक नज़र मेरी,
झिलमिल हुए नज़ारे सारे।
एक साँस तुम्हारी एक साँस मेरी,
जीवंत हुए रिश्ते सारे।
एक क़दम तुम्हारा एक क़दम मेरा,
बस कट गया सफ़र सारा।
एक हाथ तुम्हारा एक हाथ मेरा,
सफल हुए मंज़िल सारे।
एक साथ तुम्हारा एक साथ मेरा,
यूँ बने यादगार साल सारे के सारे।